कार्तिक पूर्णिमा : लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा की अविरल धारा में लगाई डुबकी, मिलता है विशेष पुण्य, ड्रोन से हो रही निगरानी…

Share

वाराणसी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा की अविरल धारा में डुबकी लगाई। लोगों ने पंडे-पुरोहितों को दान कर पुण्य के भागी बने। कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान से पूरे माह के स्नान का फल प्राप्त होता है। स्नानार्थियों की भीड़ और सायंकाल देव दीपावली के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। गंगा घाट वाले इलाकों को 10 जोन में बांटकर पुलिसबल की ड्यूटी लगाई गई है। ड्रोन के जरिये नजर रखी जा रही है।

कार्तिक पूर्णिमा की भोर में 4 बजे से ही श्रद्धालुओं के गंगा घाट पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा की पवित्र धारा में ड़ुबकी लगा चुके हैं। दोपहर तक स्नान का क्रम चलेगा। लोग गंगा स्नान कर पंडे-पुरोहितों को दान देकर पुण्य के भागी बने। ऐसी माम्यता है कि यदि कोई व्यक्ति पूरे कार्तिक मास गंगा स्नान न कर सके तो पूर्णिमा के दिन स्नान करने से पूरे माह गंगा स्नान के समान फल प्राप्त होता है। इसलिए घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ी।

घाटों पर भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि भोर से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। लाखों की तादाद में लोग गंगा स्नान कर रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 10 जोन, 18 सेक्टर और 34 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है। राजघाट, अस्सी, दशाश्वमेध, शीतला घाट पर एएसपी अथवा एसीपी रैंक के अधिकारी मौजूद हैं। काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। ड्रोन, कमान सेंटर, वॉट टॉवर के जरिये निगरानी की जा रही है। इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई