चन्दौली डीडीयू नगर
मंडल में मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के निर्देश पर रेलकर्मियों में सर्वांगीण स्वास्थ्य हेतु कार्मिक विभाग द्वारा एक स्थायी योग शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर मंडल मुख्यालय के यूरोपियन कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में प्रतिदिन प्रातः 6:30 से 7:30 बजे तक संचालित किया जा रहा है।
डीडीयू मंडल में विशेषकर कार्यालयीन कार्यों में लगे रेलकर्मियों की दिनचर्या में शारीरिक सक्रियता की अपेक्षाकृत कमी के साथ जीवनशैली जनित अन्य दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए योग को उत्तम शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य हेतु एक सकारात्मक उपाय के रूप में अपनाया गया है।शिविर में अनुभवी योग प्रशिक्षक द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को योगासन, प्राणायाम एवं मानसिक एकाग्रता से संबंधित अभ्यास कराए जा रहे हैं।
पहले दिन विभिन्न विभागों के कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि, सेवानिवृत्त रेलकर्मी तथा महिला प्रतिभागियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों को कार्य के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय बनाए रखना है, जिससे कार्यस्थल पर एक सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। भविष्य में इस शिविर में प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा हृदयाघात की आपात स्थिति में उपयोगी सीपीआर का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी उज्ज्वल आनंद के नेतृत्व में कार्मिक विभाग द्वारा इस आयोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे प्रतिभागियों को एक सहज और प्रेरणादायक वातावरण प्राप्त हो सके।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 118
Users This Year : 11410
Total Users : 11411
Views Today : 163
Total views : 24283