धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व ,  हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने छका लंगर

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

सिख समाज एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व चढदी कला कार सेवा संस्था के तत्वाधान में बुधवार को साहब श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 556 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब जीटी रोड पर सुबह से ही दीवान सजाया गया।

इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी जथा भाइ जयपाल सिंह, ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह, दिल्ली से पधारे रागी जत्था भाई गुरप्रीत सिंह ने अपने शब्द कीर्तन से संगतो को निहाल किया।

बताते चले कि इसी क्रम में गुरुद्वारा साहिब धर्मशाला रोड पर भी शबद कीर्तन और लंगर का प्रोग्राम चलता रहा। 

गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर के दिन ही कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली होने के कारण गुरुद्वारे में भारी संख्या में सभी धर्म के श्रद्धालुओं ने गुरु घर में पहुंचकर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुप्त कार्यक्रम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं चढदी कला कार सेवा संस्था के लोगों ने भरपूर सेवा की।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment