कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मां गंगा किनारे स्थित अति प्राचीन मां चंडिका धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगाई और मां चंडिका देवी के दर्शन कर दान-पुण्य किया।
माँ चंडिका धाम के पुजारी मंगला पुरी गिरी ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा को श्री हरि के बैकुंठ धाम में देवी तुलसी का प्राकट्य हुआ था।
इस दिन गंगा स्नान, दीपदान, यज्ञ और भगवान विष्णु-शिव की उपासना अत्यंत शुभ मानी जाती है, जिससे अक्षय फल प्राप्त होता है। समाजसेबी राजकुमार ओझा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय दुबे द्वारा दो दिन पहले से ही गंगा किनारे बैरिकेडिंग और महिलाओं के लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था की गई थी।
महंथ मंगलापुरी गोस्वामी ने बताया कि पड़री थानाध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। मां चंडिका देवी के दर्शन के लिए आई महिला श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पर्याप्त महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
पड़री चंडिका धाम मार्ग पर लगभग सात किलोमीटर दूर से ही भोर से ट्रैक्टर, ऑटो और अन्य निजी वाहनों का तांता लगा रहा। पुलिस ने यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की थी। एवं महादिप दान किया जा रहा है जटाशंकर तिवारी ने बताया कि महादिप दान करने मात्र से ही सारे पाप नष्ट होते है और इस महापर्व पर महागंगा आरती भी अद्धत तरिके किया जा रहा है











Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123