पंजाब सरकार की 11 करोड़ के दिवाली स्पेशल बंपर लाॅटरी का विजेता जयपुर का रहने वाला सब्जी विक्रेता है। नाम है अमित मेहरा।
उसने यह लाॅटरी बठिंडा से खरीदी थी। पंजाब सरकार द्वारा क़ानूनी ढंग से इस ड्रा को निकाला जाता है।
टैक्स वगैरह काटकर अमित को करीब 7 करोड़ 70 लाख रुपए मिलेंगे। लाॅटरी एजेंट को भी 70 लाख रुपए मिलेंगे।
पंजाब सरकार की यह इस साल की दूसरी बंपर लाॅटरी है और इससे पहले वाली भी एक रेहड़ी वाले ने ही जीती थी।












Users Today : 32
Users This Year : 11216
Total Users : 11217
Views Today : 58
Total views : 24031