उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 8 नवंबर से 11 नवंबर तक (4 दिन ) जमीनों की रजिस्ट्री का काम नही होगा उत्तर प्रदेश महानिरीक्षक निबंधन IAS नेहा शर्मा ने महत्वपूर्ण आदेश सभी सहायक महानिरीक्षक निबंधन को भेजे गये पत्र में बताया है
कि स्टांप एव रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल हेतु NIC द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड NGC पर ट्रांसफर किए जाने ऑनलाइन लेख पत्र पंजीकरण और उन आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा।












Users Today : 53
Users This Year : 11237
Total Users : 11238
Views Today : 83
Total views : 24056