बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी प्रचार प्रसार करने गए थे।
इस बीच यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जो बिहार के प्रभारी भी हैं, चुनावी प्रचार – प्रसार खत्म होने के बाद दोनों नेता पटना एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे।
यहां अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात हो गई। मुलाकात में क्या हुई बात यह तो ये दोनों नेता ही जानते हैं।
भले ही मंच से अखिलेश यादव-केशव मौर्य आपस में एक दूसरे पर पलटवार करते हो लेकिन जब मिलते हैं तो दिल मिल जाते हैं !











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118