इंस्पेक्टर के पास 14.83 करोड़ की दौलत

Share

उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामले में CBCID के पूर्व इंस्पेक्टर प्रेमवीरराणा के सहारनपुर में ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है

जिसमे 10 करोड़ रुपए का फार्म हाउस, 23 जमीनों के बैनामे, 02 लग्जरी गाड़ियां, 03 मकान, 12 बैंक खाते पाए गए है, FIR दर्ज़ ,जांच के दौरान अभी तक 14 करोड़ 83 लाख की सप्पति का पता लग चुका है अभी और भी दौलत, संपत्ति मिलने की संभावना है।

 

 रिपोर्ट- रोशनी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई