वाराणसी/-
पत्रकार पर फर्जी रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराने की साजिश का आरोप सहित आधा दर्जन जगहो पर अलग अलग नाम से संचालित अस्पताल व पैरामेडिकल स्टॉप द्वारा मरीज का ऑपरेशन करने के बाबत एडिशनल सीपी राजेश सिंह व सीएमओ वाराणसी डॉक्टर संदीप चौधरी को नेशनल मीडिया हेल्पलाइन व राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के सैकड़ो पत्रकार साथियो का प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर किया कार्यवाही माँग की।
एडिशनल सीपी राजेश सिंह ने एसीपी राजातालाब को पत्रकार के खिलाफ किसी भी प्रकार की मुकदमा दर्ज ना करने का दिया आदेश व सीएमओ ने अस्पताल के खिलाफ जाँच के बाबत डिप्टी सीएमओं को निर्देशित किया ।
तथाकथित पत्रकार द्वारा डॉक्टर से रंगदारी माँगने सम्बंधित खबर बगैर साक्ष्य के वायरल करने वालो के खिलाफ वाराणसी न्यायालय में की गयी अपील बनाया गया दर्जनों को पार्टी।
रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 5
Total views : 24125