चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में* प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 संतोष कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा दिनांक 29.09.2025 को नौबतपुर जायसवाल पेट्रोल पम्प के होटल से मोबाइल व दुकान के काउन्टर से 10000 रुपये के चोरी करने वाले वांछित 02 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर भतीजा तिराहा अण्डर पास हाईवे से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल- 2000/ रुपये नगद व अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की मोबाइल छतिग्रस्त बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1.शमशेर पुत्र नामवर निवासी ग्राम हलुआ थाना सैयदराजा जिला चन्दौली,
2.शिवजी पुत्र वकील निवासी ग्राम हलुआ थाना सैयदराजा जिला चन्दौली
*बरादगी का स्थान व समय-*
एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम भतीजा,
भतीजा अण्डर पास, दिनांक 02.11.2025 समय 23.55 बजे
*पंजीकृत अभियोग-*
मु.अ.सं. 329/25 धारा 305 (a)/317(2)/324(4) थाना सैयदराजा जिला चन्दौली
*बरामदगी का विवरणः-*
1.चोरी का माल 2000/ रुपये
2.अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी की मोबाइल छतिग्रस्त
*गिरफ्तारी व बरामदगी मे शामिल पुलिस टीम का विवरण –*
1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अवधेश नारायण थाना सैयदराजा चन्दौली ।
3.उ0नि0 संतोष तिवारी सैयदराजा चन्दौली
4.हे0का0 धर्मेन्द्र सरोज थाना सैयदराजा चन्दौली
5.का. मनिराम दुबे सैयदराजा चन्दौली।
रिपोर्ट चंचल सिंह











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118