लगातार हो रही बारिश से अचानक गिरा कच्चा मकान

Share

चन्दौली ताराजीवनपुर

तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के जीवनपुर निवासी दयाराम यादव का कच्चा मकान अचानक धराशाई हो गया। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर थे जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि मकान गिरने से घर में रखा अनाज कपड़े और रोजमर्रा का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया है।

पीड़ित दयाराम यादव गरीब परिवार से हैं और मकान ही उनका एकमात्र सहारा था। मकान ढह जाने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी है और पीड़ित परिवार के लिए तत्काल राहत की मांग की है। दयाराम ने बताया कि लगातार बारिश के चलते मिट्टी की कच्ची दीवारें कमजोर हो गई थीं और अचानक जोरदार आवाज के साथ गिर गईं।

उन्होंने जिला प्रशासन से आवास और मुआवजे की गुहार लगाई है।ग्रामीणों ने भी सरकार से पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान करने की अपील की है।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई