वाराणसी शहर के सबसे व्यस्त इलाके मलदहिया विनायक प्लाज़ा में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने हर किसी को झकझोर दिया। माय टेबल रेस्टोरेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सूरज सिंह (30) की मौत हो गई। यह घटना करीब रात 1:30 बजे की बताई जा रही है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह सिर्फ हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। उनका दावा है कि सूरज को क्लब के बाउंसरों ने पीटने के बाद ऊपर से धक्का दे दिया।
मृतक के भाई ने बताया कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। परिजनों ने जांच की मांग की है।
(भाई का नंबर सिगरा थाने पर मौजूद है – +91 76330 02311)

मौत से पहले छोड़ा खून से लिखा संदेश — “B2”
घटना स्थल पर दीवार पर खून से लिखा “B2” अब इस पूरे मामले का सबसे बड़ा रहस्य बन गया है।
क्या यह सूरज की आखिरी गवाही थी?
क्या “B2” किसी व्यक्ति, कमरे या संकेत का नाम है?
पुलिस और फॉरेंसिक टीम दीवार से मिले साक्ष्यों की जांच में जुटी है।
पुलिस पर लीपा-पोती का आरोप
सिगरा थाना पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि “साफ सबूत होने के बावजूद पुलिस एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल कर रही है।”
वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
आबकारी विभाग पर भी उठे सवाल
बताया जा रहा है कि माय टेबल लाउंज बार में देर रात तक शराब परोसी जा रही थी, जबकि नियम के अनुसार निर्धारित समय के बाद सर्विंग प्रतिबंधित है।
इससे आबकारी विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर कैसे देर रात तक बार संचालित हो रहा था?

CCTV और फोरेंसिक रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य
सिगरा पुलिस ने बार परिसर और पार्किंग क्षेत्र के CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं। साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने और दीवार पर लिखा खून का सैंपल जांच के लिए भेजा है।
माना जा रहा है कि फुटेज और फोरेंसिक रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाएगा कि सूरज ने खुद छलांग लगाई या उसे धक्का दिया गया।
स्थानीयों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि “माय टेबल में आए दिन देर रात तक हंगामा होता है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती।”
एक व्यापारी ने बताया, “अगर यह हत्या है तो यह शहर के लिए गंभीर चेतावनी है — किसी की जान क्लब की लापरवाही से जा सकती है।”

सूरज सिंह कौन थे?
सूरज सिंह वाराणसी के रामकटोरा क्षेत्र के रहने वाले थे और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे।
परिवार में उनकी पहचान एक साधारण लेकिन मेहनती व्यक्ति के रूप में थी।
अब उनकी मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
अब जांच से तय होगी सच्चाई
फिलहाल पुलिस ने शव को शिवपुरी पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच और क्लब संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सवाल अब सिर्फ इतना है — सूरज की मौत हादसा थी या हत्या? और “B2” आखिर किसकी ओर इशारा कर रहा है?विनायक प्लाज़ा मर्डर मिस्ट्री: माय टेबल रेस्टोरेंट की पांचवीं मंजिल से गिरे सूरज सिंह की मौत ने खड़ा किया सवाल — “B2” बना मौत का रहस्य!












Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119