मूसा खाङ़ से जुड़े नहर में हो रही कटान अनहोनी की आशंका

Share

सकलडीहा चंदौली

ग्राम पंचायत ताजपुर के कंपोजिट विद्यालय के सामने मेंन गेट पर मूसा खाड़ नहर की पटरी पिछले कई वर्षों से कटान के वजह से विद्यालय परिसर की गेट तक कटाम पहुंच चुका है। जिसके कारण नहर में पानी जब अधिक हो जाता है तो पानी पटरी के ऊपर से होते हुए विद्यालय के तरफ पहुँच जाता है। जिससे आए दिन कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों व टीचरों को आवागमन में पानी बाधित करता है। वही भविष्य में कीचड़ फिसलन होने के कारण बच्चे कभी-कभार नहर में गिर जाते हैं।

वहीं ऐसी घटनायें घटित होने से ग्रामीणओं को किसी अनहोनी की आशंका जाहिर होती है। वहीं ग्रामीणओं ने बताया की उक्त कटान के कारण ऐसी घटना कई बार हुआ है। वह तो गानिमत ईस बात की है की वहीं आसपास के ग्रामीण घटनास्थल के पास अक्सर अपस्थित रहते हैं जिससे समय पर पहुंच जाते हैं,और बड़ी घटना होने से बच जाता है। उक्त के संबंध में ग्रामीणओं ने बताया की इसका समुचित पाटन या वाल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बहुत बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत ताजपुर के सभी ग्रामीण लाम बंद होकर के विभाग से उचित व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं। जेई मूसा खाड़ को कई बर सुचित भी किया गया है। कि इसको अभिलंब मिट्टी भरकर या समुचित सामाधन कराया जाए। अन्यथा कोई भी एप्रिया घटना घटित होने पर समुचित जिम्मेदारी सिंचाई भाग मूसा खाङ की होगी।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई