5 घंटे में दो बार कांपी धरती; रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3
~~~
अफगानिस्तान से एक बार फिर भूंकप के तेज झटके की खबर सामने आ रही है। जहां देश के उत्तरी इलाके में सोमवार तड़के 6.3 तीव्रता का भूकंप आया।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र खुल्म शहर से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था और इसकी गहराई 28 किलोमीटर मापी गई।
यह झटका स्थानीय समयानुसार रात 12:59 बजे महसूस किया गया। अभी तक किसी नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र की माने तो पांच घंटों में कुल दो बार अफगानिस्तान की धरती भूकंप के तेज झटके से कांप उठी। पहला झटका यह झटका 03 नवंबर 2025, सुबह 1:59 बजे आईएसटी महसूस किया गया।
भूकंप का केंद्र 36.51° उत्तर अक्षांश और 67.50° पूर्व देशांतर पर था, और इसकी गहराई 23 किलोमीटर मापी गई। अभी तक किसी नुकसान या चोट की खबर नहीं मिली है।











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093