तुलसी विवाह और देव उठानी एकादशी के पावन अवसर पर डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल एंड हॉस्टल, बिशुनपुरा, कांटा (जनपद चंदौली) की सामाजिक एवं धर्मार्थ पहल के अंतर्गत निःशुल्क तीर्थयात्रा सेवा वाली वातानुकूलित ट्रैवेलर बस आज शनिवार, 1 नवम्बर 2025 को ग्यारहवीं बार अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। बस को विद्यालय प्रांगण से “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के जयघोष के बीच श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में विदाई दी गई।
यह निःशुल्क तीर्थयात्रा सेवा LTP कैलकुलेटर के आविष्कारक एवं शेयर बाजार तथा आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ डॉ. विनय प्रकाश तिवारी के निर्देशन में प्रतिमाह संचालित की जाती है। विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त इंटरमीडिएट स्तर तक संचालित है, जो शिक्षा के साथ भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन पर विशेष बल देता है।
यात्रा आयोजन में

डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव, बंशीधर तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, बेचू प्रजापति, निठोहर गुप्ता, शिवम गुप्ता, दिव्यांश गिरी, ओमप्रकाश दूबे, हौसिला तिवारी, ममता पाण्डेय, विद्या देवी, विनीत दुबे, सुमित वर्मा, अमित शुक्ला, पवन तिवारी, पुष्पा गिरी
सहित विद्यालय टीम एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व यह निःशुल्क तीर्थयात्रा बस अयोध्या के साथ मथुरा धाम भी जा चुकी है। आगामी यात्राओं में बागेश्वर धाम, खजुराहो, मैहर देवी धाम (सतना) सहित अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्राएँ प्रस्तावित हैं।
इस अवसर पर डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने कहा—
“शिक्षा केवल पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों को भी समृद्ध करती है।
समाज को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना ही इस सेवा का मुख्य उद्देश्य है।
रिपोर्ट चंचल सिंह











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138