पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में हरी झण्ड़ी दिखाकर यातायात‌ जागरूकता माह-2025 का किया गया शुभारम्भ

Share

 दिनांक 01.11.2025 को यातायात जागरूकता माह-2025 का शुभारम्भ हरी झण्ड़ी दिखाकर पुलिस लाइन चन्दौली में पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय* ने कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है, इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही करके खतरे मे नही डाला जाना चाहिए, पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाता रहता है साथ ही प्रत्येक माता-पिता एंव अभिभावक द्वारा अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए।

 

कार्यक्रम में एमडीएस व डेलही पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों सहित समस्त लोगों को सम्बोधित करते हुए *अपर पुलिस अधीक्षक सदर* ने कहा कि बच्चे इस बात की शपथ लें की वो अपने अभिभावक, माता-पिता, भाई-बहन आदि किसी को भी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन तथा बिना शीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलानें देगें व उनसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहेगें, हेलमेट एवं शीटबेल्ट चालान के डर से नहीं बल्की अपनी स्वयं की सुरक्षा हेतु लगायें। आज के समय सड़क दुर्घटना में होने वाली मौंते किसी भी तरह की होनें वाली मौतों से कहीं अधिक है अगर हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें तो होनें वाली इन दुर्घटनाओं तथा असमय मृत्यु को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

 

*क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर* द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा भी यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति अपने विचार व्यक्त किए गए। तत्पश्चात चन्दौली पुलिस के मोबाइल वैन, पैंथर दस्ता व बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया तथा इससे सम्बन्धित पम्पलेट/पर्चे भी बांटे गये। तथा बिन्दुओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया-

1- स्कूल जाते समय ठीक समय पर घर से निकलें ताकि बस पकड़ने के लिये दौड़ना न पड़े।

2- स्कूल द्वारा निर्धारित बस स्टॉप पर बस में चढ़ें या उतरें। चौराहे पर या अनाधिकृत बस स्टॉप से बस पर चढ़ें या उतरें नही।

3- छात्र/छात्रायें टैम्पो व ई-रिक्शा से स्कूल जाते समय सावधानी पूर्वक बैठें।

4- हमेशा केवल फुटपाथ पर चलिए जहां फुटपाथ नहीं है वहां पर आप सड़क के एकदम बाएं तरफ चलें सड़क पर धीरज ना खोए व सड़क पर दौड़े नहीं।

5- हमेशा सुरक्षित स्थान से ही सड़क को पार करें।

6- यातायात को नियंत्रित करने वाले संकेतों तथा निर्देशों का पालन करें।

7- सड़क दौड़कर पार ना करें अन्यथा आप फिसल या गिर सकते हैं

8-सड़क को बायें/दायें देख कर पार करें तथा यातायात नियमों का पालन करें।

9-दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमट का प्रयोग करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय हमेश सीट बेल्ट लगायें।

18 वर्ष से कम आयु वाले स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाया जाना पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है। यातायात नियमों पालन करें सुरक्षित चलें सुरक्षित रहें।

 

*उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS), अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्य प्रकाश यादव, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।*

 

 

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई