वाराणसी चाँदपुर, कलेक्ट्री फार्म स्थित उप निदेशक शोध विभाग में कार्यरत वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए को विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। यहां के परिसर में शुक्रवार को आयोजित विदाई समारोह में ओमप्रकाश सिंह के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान फूल माला,अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक,एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बतौर मुख्य अतिथि उप निदेशक शोध शिवकुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति सुख-दुख का मिश्रण है 38 साल से अधिक समय का सेवा कार्यकाल अपनो के बीच रहना यह जीवन का अभिन्न अंग रहा,उन्होंने बताया कि अपने सरकारी सेवा में रहते हुए

समय-समय पर आदेशों व निर्देशों का पालन किया और विभाग में अनुकरणीय योगदान की छाप छोड़कर जा रहा है। जिसे आजीवन भुलाया नहीं जा सकता है। विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने सेवा से रिटायर होने के बाद कृषि विभाग और किसानों के हित में योगदान देने की अपेक्षा की। श्री सिंह के पुत्री असिस्टेंट प्रोफेसर इंजीनियर कालेज सिवान बिहार में कार्यरत यामिका पटेल ने बताया कि संघर्षों के साथ मैं जिस मुकाम पर खड़ी हूं

उसने मेरे पिता का योगदान बहुत बड़ा है। संचालन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए दुर्गेश कुमार सिंह ने किया। संध्या फ़ारिया, विनोद सोनकर, शिल्पी, सुनिल कुमार, भव्या राज पांडे, साक्षी पांडे, विनोद सिंह, महेश सिंह समस्त स्टाफ सहित राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल प्रधान, विवेक पटेल, विकास पटेल, संतोष पटेल, रमेश पटेल की मौजूदगी रहे।












Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119