माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से राहत, निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाई

Share

विधायक अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी।

शुक्रवार को जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई। ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई पर रोक लगाने के आदेश के बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 1 दिसंबर तय की है।

इस मामले में मुख्तार के बेटे पर आरोप लगा था कि सभा में भीड़ एकत्रित कर मऊ के प्रशासन को चुनाव बाद रोककर हिसाब किताब करने व इसके बाद सबक सिखाने की धमकी मंच से दी गई थी।

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास समेत अन्य पर बिना अनुमति भीड़ जुटाने पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई