जिसके अंतर्गत दिनांक 31.10.2025 सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के छात्रों के मध्य वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन महामना एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष डा. योगेश आर्या, प्रो संदीप कुमार, एवं निर्णयक के रूप में डा वी एन त्रिपाठी, डा. विरेंद्र व्यड़वाल और प्रो तुषार सिंह एवं पावरग्रिड, वाराणसी के प्रभारी राजकुमार, उप महाप्रबंधक आलोक जायसवाल, आलोक कुमार (मुख्य प्रबंधक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन पावरग्रिड के मानव संसाधन प्रभारी बिनोद कुमार ने किया.
प्रतियोगिता मे विवेक त्रिपाठी ने प्रथम पुरस्कार, अजीत पटेल ने द्वितीय, शशि रंजन प्रसाद ने तृतीय तथा श्रवण पात्रे ने संतावना पुरस्कार प्राप्त किया. सभी को पावरग्रिड द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया.















Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119