विधिका फाउंडेशन ने आंवला नवमी पर शुरू किया हरियाली और आस्था का अभियान आंवला और तुलसी का रोपण एवं पूजन

Share

वाराणसी    कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष पर आंवला नवमी अक्षय नवमी के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक आस्था का अद्वैत मेल दिखाते हुए आंवला और तुलसी के पौधे लगाए और उनकी विधि विधान से पूजा की संस्था के सदस्यों ने बताया कि शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व पर आंवला वृक्ष में भगवान विष्णु का वास माना जाता है इसकी महत्ता को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन ने पौधा रोपण कर लोगों को प्रकृति के महत्व और धार्मिक परंपराओं के प्रति जागरूक किया।

सभी सदस्यों ने सुख समृद्धि और पर्यावरण की रक्षा की कामना की और तुलसी व आंवला के औषधीय गुना से अवगत कराया।इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव सुनील कुमार एवं उपसचिव आशा सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना शुक्ला, उपाध्यक्ष नीरा पटेल, राष्ट्रीय संरक्षक कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला, मैनेजमेंट शिखा वर्मा, योग सलाहकार पूनम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रीता पटेल, जिला अध्यक्ष नेहा पांडे, जिला उपाध्यक्ष कुसुम, मीडिया प्रभारी नेहा राय, सीता मिश्रा, रीमा सोनकर, कृष्णा दुबे आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई