चन्दौली कमालपुर
जनौली स्थित एक निजी लान मे गुरुवार को पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई।
इसमें सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पार्टी कार्यकर्त्ताओ के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल कि 150वी जयंती मनाने की रुपरेखा तैयार करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।आगामी 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती मनाया जाएगा।
जिसमें रन फार यूनिटी,पदयात्रा, श्रद्धांजलि सभा, नशामुक्ति औऱ स्वदेशी अभियान जैसे तमाम कार्यक्रम होंगे।विधायक सुशील सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाता है।आगामी 15 नवम्बर को 8 किलोमीटर की पदयात्रा की जायेगी।
पदयात्रा जनता इंटर कॉलेज धीना से प्रारंभ होकर कमालपुर इंटर कॉलेज पर पदयात्रा का समापन होगा।पदयात्रा में 7000 भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।इसमें सभी कार्यकर्ताओं को उपस्थिति बहुत ही जरूरी है।अंत में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी को सम्बोधित किए हुए कहा कि सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे।यह पदयात्रा ऐतिहासिक पदयात्रा होगी।
इस बैठक में जिला संयोजक सुजीत जायसवाल, सुरेश मौर्या प्रभारी विधानसभा ,पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली विधानसभा संयोजक, राजेश सिंह ,मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, चंद्रभान मौर्य, रमेश त्रिवेदी, रामजी तिवारी,परमानंद सिंह, सत्यवान मौर्य ,रमेश द्विवेदी, रमेश राय,श्रीराम चौबे, संजय मिश्रा, गणेश अग्रहरि, भरत रस्तोगी, विकास गुप्ता, दिलीप त्रिशूलिया, राहुल राजभर आदि रहे।











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 4
Total views : 24124