चेकिंग के दौरान जीआरपी व आरपीएफ ने एक अन्तर्जनपदीय शातिर चोर को किया गिरफ्तार

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

जीआरपी व आरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे रुटिन चेकिंग के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 हावड़ा रुट के अंतिम छोर पर एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा दिखायी दिया। जो पुलिस वाले को देखकर भागने लगा, टीम ने युकव को पकड़ कर थाने ले आयी और पुछताक्ष व पिछला रिकार्ड देखा गया तो वह अन्तर्जनपदीय शातिर चोर निकला। जिसके ऊपर लगभग दर्जनो मुकदमा दर्ज हैं।

रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोकथाम के लिए आलाधिकारियो के आदेशानुसार पर जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह व आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के निर्देश पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, ओवर ब्रृज, पैसेजर हाल, ट्रेनो में चेकिंग करते हुए प्लेटफार्म संख्या 1/2 हावड़ा रुट के अंतिम छोर पर पहॅुचे तो एक संदिग्ध युवक दिखायी दिया। पुछ ताछ के दौरान युवक ने अपना नाम राहुल डोम 25 वर्षीय पुत्र सरकश डोम निवासी काली महल, थाना-मुगलसराय जिला-चन्दौली बताया।

आपराधिक डिटेल खंगाला गया तो अन्तर्जनपदीय शातिर चोर निकला जो पिछले तीन महिने से फरार चल रहा था। जिसके उपर लगभ्गाग पूर्व में पंजीकृत चोरी के 10 मुकदमों चल रहे हैं। तलासी के दौरान युवक के पास से 5 मोबाइल फोन व नगद 4900 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। युवक ने पूछताछ में बताया कि मैं ट्रेनों व स्टेशन परिसर में यात्रियों के मोबाइल की चोरी करके अवैध तरीके से बेचकर, अवैध धन अर्जित करता हूँ ”। अभियुक्त के गिरफ्तार होने से निश्चित ही बढ़ती स्टेशनो/ट्रेनो में चोरी जैसी अपराधो में कमी आयेगी।

गिरफ्तार करने वाले टी में उ0नि0 राज्याभिषेक मिश्रा, उ0नि0 स्वतंत्र सिंह, स0उ0नि0 श्याम सुन्दर सिंह यादव, आरपीएफ पोस्ट, का0 सुदर्शन यादव, का0 रुपेश पाण्डेय, का0 चेतन पाण्डेय, का0 दीपक यादव आरपीएफ पोस्ट मौजूद रहें।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई