बारिश में भी रन फॉर यूनिटी में कैंट पुलिस की दमदार भागीदारी,दिखा जज़्बा और एकता का संदेश

Share

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में बारिश के बावजूद थाना कैंट पुलिस ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दौड़ की शुरुआत परमवीर चौक, छावनी स्थित नेहरू पार्क से हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः परमवीर चौक पर समाप्त हुई।
इस दौड़ में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, इंस्पेक्टर क्राइम सत्यप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम केवल यादव, प्रभारी चौकी नदेसर सुमित पांडेय, कचहरी चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्रा, फूलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय,

अर्दली बाजार चौकी टीम, थाने के सभी उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल तथा पुलिस लाइन से आई महिला रंगरूटों सहित दर्जनों जवानों ने भाग लिया।खास बात यह रही कि लगातार हो रही बारिश के बावजूद पुलिसकर्मियों ने जोश और एकता के संदेश के साथ दौड़ पूरी की। यह आयोजन सरदार पटेल के आदर्शों और एक सशक्त, अखंड भारत के संकल्प को समर्पित रहा।

 

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई