सरदार वल्लभाई पभटेल- की जयंती पर वाराणसी में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में कोतवाली क्षेत्र के एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने पुलिसकर्मियों के साथ दौड़कर एकता का संदेश दिया।2 किलोमीटर की इस दौड़ में सैकड़ों पुलिसकर्मी और नागरिक शामिल हुए।
एसीपी ने कहा, “यह सिर्फ दौड़ नहीं, राष्ट्र की एकता का प्रतीक है।हर कदम भारत को मजबूत बनाता है।” पूरे रास्ते ‘भारत माता की जय’ और ‘एकता में बल है’ के नारे गूंजते रहे। महिला पुलिसकर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह आयोजन वाराणसी पुलिस के ‘मिशन एकता’ अभियान का हिस्सा रहा, जिसका उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच समरसता बढ़ाना है।











Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123