महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर ‘छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन’ कर दिया गया है। यह निर्णय दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ मंडल के अंतर्गत आता है और इसका नया कोड CPSN होगा।
यह नाम परिवर्तन महाराष्ट्र सरकार की अनुशंसा और गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद लिया गया है। औरंगाबाद शहर का नाम पहले मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर रखा गया था, लेकिन अब इसे मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के सम्मान में बदल दिया गया है।
यह रेलवे स्टेशन 1900 में हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान के शासनकाल के दौरान बनाया गया था और काचीगुडा-मनमाड खंड पर स्थित है ।











Users Today : 100
Users This Year : 11284
Total Users : 11285
Views Today : 137
Total views : 24110