मीरजापुर विकास खण्ड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में शनिवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में मनरेगा, राज्य वित्त और पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत कराए जाने वाले कार्यों के लिए ₹5 करोड़ 72 लाख का बजट ध्वनिमत से पारित किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन, पेयजल व सिंचाई की समस्याएं प्रमुख रूप से छाई रहीं।
खंड विकास अधिकारी बबीता सिंह ने पिछले वित्तीय वर्ष के कार्यों व योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ. आनंद कुमार सिंह और सीडीपीओ रीता अवस्थी ने विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। ग्राम प्रधानों ने जल जीवन मिशन में अनियमितताओं और नहरों की मरम्मत की मांग उठाई।
ब्लॉक प्रमुख इंद्रबहादुर पांडेय ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। बैठक में सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।











Users Today : 86
Users This Year : 11270
Total Users : 11271
Views Today : 121
Total views : 24094