दिनांक 25.10.2025 को पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन की अध्यक्षता में वाराणसी जोन के सभागार कक्ष में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था,आगामी छठ व अन्य त्यौहार,मिशन शक्ति अभियान,साइबर अपराध,जनसुनवाई(आईजीआरएस),सोशल मीडिया,ई-साक्ष्य,प्रार्थना पत्र प्रचलित जांचे एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आर.पी. सिंह पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, श्री वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी, सुनील कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़, सोमेन वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही, अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 ईरज राजा पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली, ओमवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बलिया, डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, डॉ इलामारन जी पुलिस अधीक्षक मऊ के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई ।
गोष्ठी के दौरान आगामी छठ व अन्य त्यौहार को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं संप्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाये जाने हेतु शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया । तथा थाना समाधान दिवस व तहसील दिवस पर विशेष ध्यान देने, अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने, जमीन सम्बन्धित विवाद में पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने के सम्बंध में विस्तृत रुप से चर्चा की गयी। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं जैसे माननीय न्यायालय, शासन व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, अवैध शराब/मादक पदार्थों के परिवहन/बिक्री व पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने एवं संगठित अपराध जिसमें पशु तस्करी, NDPS में अवैध संपत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही कराएं, हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाते हुए
प्रभावी कार्यवाही करने, बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, गैंगेस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए शीघ्र विवेचना निस्तारण किये जाने, शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, जनपद व थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, बीट प्रभारी व बीट आरक्षी को नियमित रुप से अपने बीट में जाने, भ्रमण करने, लोगों से मिलने, आवश्यक सूचनाओं का संकलन करके उच्चाधिकारी को अवगत कराने, थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, सौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने,
एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने,सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने तथा थानों पर महिला हेल्पडेस्क, डॉयल 1090, 112, 108, UPCOP इत्यादि से जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही जोन स्तर पर नवाचार पुलिसिंग में आधुनिक तकनीकी का उपयोग करने एवं साइबर क्राइम के विभिन्न आयामों के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा की गयी ।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119