उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए चुनाव का बिगुल फूंक गया हैं। 16 जनवरी से चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो कर 19 नवंबर तक चलेगी। प्रत्याशियों को नामांकन शुल्क के रूप में एक लाख पचास हजार रुपए अदा करने होंगे।
यह जानकारी देते हुए बार काउंसिल के सचिव राम किशोर शुक्ला ने बताया कि इस बार कुल 25 सदस्य चुने जाएंगे, जिनमें से 12 सदस्यों के पास कम से कम 10 वर्ष वकालत का अनुभव होना अनिवार्य है। पहले चरण का मतदान 16 जनवरी से शुरू होगा और अंतिम चरण का चुनाव 30 व 31 जनवरी को होगा। मतदान संबंधित जनपद मुख्यालय व जिले की आउटलाइंग मुंसिफ कोर्ट में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
चुनाव कार्यक्रम
नामांकन: 14 नवम्बर से 19 नवंबर 2025 शाम पांच बजे तक महर्षि दयानन्द मार्ग, इलाहाबाद स्थित बार काउंसिल के कार्यालय में शाम पांच बजे तक होगा। प्रत्येक प्रत्याशी को 1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये) नकद या बैंक ड्राफ्ट के रूप में “बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद” के नाम जमा करने होंगे। नामांकन केवल निर्धारित प्रपत्र पर ही मान्य होगा, जो बार काउंसिल कार्यालय से दस रुपए में प्राप्त किया जा सकता है। प्रत्याशी को मतदाता सूची की प्रति खरीद कर उसकी रसीद नामांकन के साथ संलग्न करनी होगी।
जांच की तिथियां एवं समय:
नामांकन पत्रों की जांच 20 व 21 नवबंर को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक की जाएगी।
नाम वापसी: प्रत्याशी 26 नवबंर शाम पांच बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
प्रत्याशियों की अन्तिम सूची
प्रत्याशियों की अन्तिम सूची का प्रकाशन 27 नवम्बर, 2025 को शाम पांच बजे किया जाएगा।
मतगणना
सभी जिले में हुए मतदान की मतपेटियां
तीन फरवरी, 2026 तक बार काउंसिल को सौंप दी जाएंगी। इसके बाद मतगणना की तारीख निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्धारित तरीख से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतगणना खत्म होने तक चलेगी।
चार चरणों में होगा मतदान
पहला चरण: 16 व 17 जनवरी
आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद (प्रयागराज), अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बदायूं, बुलन्दशहर, चंदौली, चित्रकूट।
दूसरा चरण: 20 व 21जनवरी
देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी।
तीसरा चरण: 27 व 28 जनवरी 2026
कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर।
चौथा व अंतिम चरण : 30 व 31 जनवरी सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र, उन्नाव व सुल्तानपुर समेत अन्य जिलों में होगा।
चौथा चरण: 30 व 31 जनवरी 2026 पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी
प्रयागराज के अधिवक्ता बार काउंसिल कार्यालय में डालेंगे वोट
इलाहाबाद में मतदान बार काउंसिल के महर्षि दयानन्द मार्ग स्थित संपन्न होगा।जबकि लखनऊ में मतदान इलाहाबाद हाईकोर्ट, खण्डपीठ लखनऊ के प्रांगण में होगा।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202