प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनावी सभा की शुरुआत शुक्रवार को करेंगे।
उनकी पहली सभा समस्तीपुर में और दूसरी बेगूसराय में होगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री एनडीए उम्मीदवारों के के लिए लोगों से समर्थन मांगेंगे। साथ ही एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार करेंगे।
वहीं, विपक्षियों पर निशाना भी साधेंगे। इन दोनों सभाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है।
प्रधानमंत्री सबसे पहले समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को नमन करेंगे।
इसके तुरंत बाद वह समस्तीपुर में जनसभा करेंगे। यहां के बाद वह बेगूसराय में सभा करेंगे।
उनकी अगली सभाएं 30 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री दो, तीन, छह और सात नवंबर को बिहार में सभाएं करेंगे।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला









Users Today : 105
Users This Year : 11397
Total Users : 11398
Views Today : 147
Total views : 24267