रोटरी क्लब वाराणसी नार्थ की ओर से शिवपुर स्थित शिवम वाटिका में दीपावली का कार्यक्रम समाज सेवा के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। दीपोत्सव का संपूर्ण कार्यक्रम भारतीय सनातन संस्कृति की झलक से ओत-प्रोत रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की अध्यक्ष रुचि भार्गव एवं सचिव शुभश्री जैस्वाल द्वारा रोटरी मंडल के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन सुनील बंसल एवं संजय अग्रवाल, DGN दिनेश गर्ग, DS प्रशांत नगर, DS अजय खरे, DGRH संजय गुप्ता, पूनम अग्रवाल, मीना सिंह तथा AG आयुष्मान सुरेका के स्वागत के साथ किया गया।
समाजसेवा की भावना को साकार करते हुए कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से दो जरूरतमंद युवतियों को सिलाई मशीनें तथा एक दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर प्रदान की गई। यह सेवा कार्य समाज के उन वर्गों के जीवन में प्रकाश लाने का एक सार्थक प्रयास रहा।
दीपोत्सव की शुरुआत रुचि भार्गव, शुभश्री जैस्वाल एवं अनूप मिश्रा द्वारा भगवान श्रीराम की स्तुति से हुई। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम में भावनात्मक रंग भरे। प्रमुख प्रस्तुतकर्ताओं में संचित, वाणी, नीलांसा, अर्चना, अनोखी, अवंतिका और आयाति शामिल रहीं।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण अंगद-रावण संवाद रहा, जिसका निर्देशन सतीश जैन द्वारा किया गया।
इसमें डॉ. शिवजी गुप्ता ने रावण और मनीष अग्रवाल ने अंगद की भूमिका निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दरबारी पात्रों में सुरेश खंडेलवाल, डॉ. राजीव शुक्ला, डॉ. राकेश जायसवाल, अशोक सुल्तानिया, डॉ. राकेश मोहन, तथा डॉ. ए. के. राय रहे, जबकि अंगरक्षक के रूप में मयंक शर्मा और आतिश अग्रवाल ने प्रभावशाली अभिनय किया।
इसके पश्चात क्लब की रुचि भार्गव, ममता द्विवेदी, डॉ. नीलम गुप्ता, किरण राय, डॉ. डॉली श्रीवास्तव, निमिषा बोस, वर्षा श्रीवास्तव, चित्रा मिश्रा और शिवी राय ने हनुमान चालीसा के हिंदी रूपांतरण पर आधारित संगीतमय नृत्य प्रस्तुति दी। क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने हनुमान चालीसा के अर्थ को बखूबी समझाया, जिससे उपस्थित जनों में भक्ति और ज्ञान दोनों का सुंदर संगम देखने को मिला। हनुमान की भूमिका में राजेश भार्गव ने अपनी सशक्त अभिव्यक्ति से वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर क्लब की महिला सदस्यों सोनल भार्गव, सीमा शुक्ला, रोली अग्रवाल, ममता द्विवेदी, किरण राय, वर्षा श्रीवास्तव और चित्रा मिश्रा ने डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने पूरे समारोह को उत्सवमय बना दिया।
इस भव्य आयोजन के संयोजक डॉ. अनिल कुमार राय, पुष्पा राय, डॉ. अनुराग राय और शिवी राय सहित उनके पूरे परिवार का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन क्लब के वरिष्ठ सदस्य अनिल किंजवाडेकर ने कुशलता से किया।
इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य शैलेन्द्र श्रीवास्तव , नर्वदानन्द दुबे, दीपक माहेश्वरी, इंद्रसेन सिंह, अरुणेश अग्रवाल, राकेश रस्तोगी, राधा अग्रवाल, एस. के. अग्रवाल, सपना खंडेलवाल, श्रीकला किंजवाडेकर, अनूप मिश्रा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, डॉ. आर. सी. पी. गुप्ता, वीना अग्रवाल एवं विश्वनाथ अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी









Users Today : 105
Users This Year : 11397
Total Users : 11398
Views Today : 147
Total views : 24267