अमोघपुर में छठ पूजा से पहले जल निकासी शुरू

Share

चन्दौली मुगलसराय अमोघपुर गांव में छठ पूजा पर्व से पहले जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए ग्राम सभा ने पहल की है। अमोघपुर ग्राम सभा के नेतृत्व में, जिसमें शंकर चौहान भी शामिल हैं, पंप सेट लगाकर जलमग्न क्षेत्रों से पानी निकाला जा रहा है।

शंकर चौहान ने बताया कि छठ पूजा एक महत्वपूर्ण पर्व है, और जल जमाव के कारण व्रती महिलाओं को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता। इसी समस्या को देखते हुए, पंप सेट लगाकर पानी निकालने का कार्य किया जा रहा है ताकि महिलाओं को सुविधा मिल सके।

ग्राम सभा द्वारा छठ पूजा करने वाली महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। पर्व को लेकर साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
शंकर चौहान ने आश्वस्त किया कि व्रती महिलाओं के लिए हर संभव बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि वे बिना किसी परेशानी के छठ पर्व मना सकें।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई