मेसर्स राज कॉम्प्लेक्स, निदेशक विशाल सिंह द्वारा आईएचसीएल (ताज) गेट-वे ग्रुप के संयुक्त रूप से आराजी संख्या 880/2, 883, 882/2, मौजा-अकथा, वार्ड-सारनाथ , परगना-शिवपुर, जिला-वाराणसी में स्थित भूमि पर पाँच सितारा लक्ज़री होटल परियोजना का मानचित्र वाराणसी विकास प्राधिकरण में आवेदित किया गया था, जिसे मानचित्र अनुभाग द्वारा विभिन्न विभागों की अनापत्तियाँ एवं तकनीकी परीक्षण पूर्ण कर मात्र 03 दिन में अनुमोदन प्रदान किया गया।
इस पाँच सितारा लक्ज़री होटल परियोजना में 9471.07 वर्ग मीटर भूमि पर 44.75 मीटर ऊँचाई वाले भवन का निर्माण प्रस्तावित है जिसका बिल्ट-अप एरिया 22645 वर्गमीटर है। प्रस्तावित होटल में डबल बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर एवं 10 मंजिल की संरचना का प्रावधान किया गया है। प्रस्तावित होटल में लोअर बेसमेंट में एसटीपी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, फायर टैंक, हात वाटर प्लांट, वाटर बटलिंग प्लांट, स्टोर, अपर बेसमेंट में स्टोर, डबल स्टैक पार्किंग व पार्किंग, भूतल पर पार्किंग, रिसेप्शन, बैंकवेट हाल एवं आल डे डाइनिंग रेस्टोरेन्ट, प्रथम तल पर कान्फ्रेंस हाल, होटल आफिस, मीटिंग व कान्फ्रेंस रूम, द्वितीय तल पर स्वीमिंग पूल, बार व लाउंज, जिम व योगा स्टूडिओ , सीटिंग एरिया, / डेक, स्पा सेंटर, किड्स एरिया, तृतीय तल से दसवें तल तक प्रत्येक तल पर 24 कुल 192 कमरों का प्राविधान किया गया है।
भवन में बेसमेंट व ओपेन पार्किंग मिलाकर कुल 190 ई.सी.एस. कार पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित है। परियोजना में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, फायर सेफ्टी प्रावधान, प्रदूषण नियंत्रण स्वीकृति एवं ऊर्जा संरक्षण हेतु फोटोवोल्टाइक सेल की व्यवस्था की जा रही है।
भवन की ऊँचाई एवं संरचना संबंधित मानक उपविधियों के अनुरूप है। प्रस्तावित परियोजना हेतु नगर निगम, विद्युत विभाग, फायर विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग से आवश्यक अनापत्तियाँ एवं स्वीकृतियाँ प्राप्त की जा चुकी हैं। परियोजना के उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति में स्वीकृत होने के कारण विकास शुल्क में शत प्रतिशत छूट प्रदान की गयी है तथा यह परियोजना मानचित्र न्यूनतम अन्य शुल्क के साथ स्वीकृत किया गया है।
इस परियोजना से शहर के महत्वपूर्ण पर्यटक क्षेत्र सारनाथ में आधुनिक सुविधाओं से युक्त उच्च श्रेणी का होटल प्रोजेक्ट विकसित होगा जिससे क्षेत्र में आधुनिक होटल सुविधाओं का विकास होगा एवं पर्यटन, रोजगार एवं नगरीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी









Users Today : 111
Users This Year : 11403
Total Users : 11404
Views Today : 156
Total views : 24276