“कुशीनगर में गुरुवार सुबह यात्रियों से भरी बस पलट गई

Share

“कुशीनगर में गुरुवार सुबह यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 27 से ज्यादा लोग घायल हो गए। एक परिवार पति-पत्नी और तीन बच्चों की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

56 सीटर बस जयपुर से मधुबनी (बिहार) जा रही थी। श्रीकृष्णा ट्रैवल कंपनी की बस में करीब 200 यात्री सवार थे। सभी छठ पूजा के लिए बिहार लौट रहे थे। हादसा सुबह 6 बजे NH-28 पर बिहार सीमा से महज 500 मीटर पहले बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास हुआ।

बस पलटने ही चीख पुकार मच गई। सुबह का वक्त होने की वजह से पास के गांव के कई लोग बाहर ही टहल रहे थे। उन्होंने अंदर फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। हाईवे पर यात्रियों का सामान बिखरा पड़ा रहा। तीन घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। बाद में प्रशासन के क्रेन से बस को हाईवे से हटावाया।

बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण बस बेकाबू हो गई। रफ्तार तेज होने की वजह से चालक इसे संभाल नहीं पाया। हादसे के बाद चालक और बस स्टाफ मौके से फरार हो गए।

 

 

रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई