वाराणसी :- मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे बाइक सवार तीन युवक खड़ी एक ट्रक से पीछे से जा भिड़े। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल एक युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। दो युवकों के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास जारी हो गई थी।
घायल का हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही। इस बाबत थाना प्रभारी मिर्जामुराद प्रमोद पांडेय ने बताया कि सड़क दुर्घटना मामले में पुलिस मृतकों के शिनाख्त में जुटी हुई है।
रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी









Users Today : 110
Users This Year : 11402
Total Users : 11403
Views Today : 155
Total views : 24275