जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक सतत रूप से चली, जिसमें नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रामनगर निवासी रितेश पाल ने रामनगर के बलुआ घाट, सिपाही घाट एवं कोदोपुर घाट पर छठ पूजा के अवसर पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था करवाने का निवेदन किया। इस पर विधायक ने नगर आयुक्त, नगर निगम वाराणसी को जनहित में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
क्रीड़ा भारती वाराणसी के सदस्यों ने सी एम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के खेल मैदान में छात्रों के लिए फुटबॉल, मलखम, टेबल टेनिस आदि खेलो के लिए उपलब्ध करवाने का निवेदन किया। इस पर विधायक ने जिलाधिकारी, वाराणसी को उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। तिलभांडेश्वर निवासी शकुंतला देवी ने बिना उनकी अनुमति के किरायेदार द्वारा अवैध पेयजल कनेक्शन लेने की शिकायत की।

इस पर विधायक ने जोनल महाप्रबंधक, जलकल को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। रामनगर निवासी निवासी नंदलाल चौहान ने राशन कार्ड से परिवार के सदस्यों का नाम कटने की शिकायत की। इस पर विधायक ने डीसीओ, वाराणसी को तत्काल परिवार के सभी सदस्यों का नाम जुड़वाने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कुशाग्र श्रीवास्तव, रितिक एवं वैभव मिश्रा भी उपस्थित रहे।









Users Today : 163
Users This Year : 11455
Total Users : 11456
Views Today : 222
Total views : 24342