वाराणसी एयरपोर्ट पर 2026 के अंत तक बनकर तैयार होगा तीन मंजिला टर्मिनल भवन, 30 मीटर चौड़ी एलिवेटेड रोड

Share

वाराणसी     लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बाबतपुर) अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस होने जा रहा है। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्य तेजी से चल रहे हैं, जिसके तहत एक नई तीन मंजिला टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। यह टर्मिनल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा और वाराणसी को एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा।

 

नई टर्मिनल बिल्डिंग 75 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तैयार की जा रही है। इसमें तीन फ्लोर होंगे ग्राउंड फ्लोर पर आगमन (Arrival) की सुविधा होगी, जबकि पहले और दूसरे फ्लोर से यात्री अपनी उड़ान के लिए प्रस्थान (Departure) करेंगे। इस भवन की डिजाइन और संरचना को इस तरह तैयार किया गया है कि यात्रियों को प्रवेश से लेकर बोर्डिंग तक का अनुभव सुगम और सुविधाजनक हो।

यात्रियों की सुविधा के लिए यहां 30 मीटर चौड़ी एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोग सीधे अपनी कार से डिपार्चर पॉइंट तक पहुंच सकेंगे। यह सड़क मल्टीलेवल पार्किंग को भी जोड़ेगी, जिससे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी। सड़क का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जाएगा। इस एलिवेटेड सड़क के बन जाने के बाद यात्रियों को अब लिफ्ट या सीढ़ियों का उपयोग किए बिना ही वाहन से सीधे टर्मिनल एंट्री गेट तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। इससे ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार होगा और एयरपोर्ट परिसर में भीड़भाड़ कम होगी।

 

एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत न केवल नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, बल्कि एयरपोर्ट के अंदर आधुनिक सुविधाएं जैसे हाई-टेक सुरक्षा प्रणाली, वेटिंग लाउंज, शॉपिंग जोन, और बेहतर कनेक्टिविटी भी विकसित की जा रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट के इस विस्तार कार्य को दिसंबर 2026 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना पूरी होने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पूर्वांचल के लिए एक मॉडल एयरपोर्ट बन जाएगा, जहां से घरेलू ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी अधिक सुगमता से संचालित होंगी।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई