वाराणसी
जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा इलाके मे कब्रिस्तान के पास गुरुवार की प्रातः उस समय सनसनी फैल गई जब वहां एक युवक की सिर कूच हुई लाश पड़ी मिली
मौके पर पहुचे जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
वही पड़े रक्त रजीत ईंट कब्जे मे लिया
युवक की सिनाख्त नौशाद 18 वर्ष निवासी सरैया के रूप मे हुआ
वह प्लास्टिक कूड़ा बीनने का काम करता था
घटना स्थल पर पहुचे डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया की पास लगे कैमरा की फुटेज इकट्ठा किया गया
जिसमे मृतक एक युवक से झगड़ा दिख रहा उस युवक की पहचान हो गई है जल्द पुलिस उसको गिरफ्तार कर घटना का खुलाशा कर देगी









Users Today : 189
Users This Year : 11481
Total Users : 11482
Views Today : 253
Total views : 24373