बलिया एसओजी तथा उभांव और भीमपुरा थाना की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या और लूट में वांछित 50 हजारी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी है। जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। भागे हुए बदमाश की तलाश जारी है। गिरफ्तार बदमाश शिक्षक देवेन्द्र यादव की हत्या में शामिल था।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मलेरा के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक पर आ रहे व्यक्तियों को रुकने का पुलिस ने इशारा किया, परंतु चालक ने बिना रुके बाइक को पीछे घुमा कर भागने का प्रयास किया। एसओजी टीम के साथ ही उभांव तथा भीमपुरा थाना पुलिस ने उनका पीछा किया। पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश विकास सोनकर पुत्र बाबूलाल (निवासी बहरज थाना बरहज जनपद देवरिया) के दोनों पैरों में गोली लगी, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश विकास सोनकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 16.09.2025 को समय करीब 02.30 से 02.40 बजे के बीच एक महिला अध्यापिका श्रीमती राधिका वर्मा के गले से सोने की चेन छीनी।
उसी दिन करीब 02.45 बजे दिन में साहूंपुर में अध्यापक देवेन्द्र प्रताप यादव एवं महिला अध्यापिका कंचन सिंह से सोने की चेन व अँगूठी लूट ली। बदमाशों ने देवेन्द्र प्रताप यादव की गोली मारकर हत्या करने की घटना को अंजाम दिया था। घायल बदमाश विकास सोनकर का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश विकास सोनकर के कब्जे से 01 तमंचा .315, 02 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 01 बाइक सुपर स्पलेन्डर बिना नंबर प्लेट तथा लूटे हुए सामान की बिक्री से प्राप्त 2150/- रुपये बरामद हुए हैं।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118