चन्दौली सैदूपुर पुलिस चौकी पर मंगलवार की सायं व्यापारियों और पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, आपसी समन्वय और त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई।
चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने व्यापारियों से कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा व्यापारियों की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है। व्यापारियों ने भी बाजार में आने वाली विभिन्न समस्याओं को रखा और उचित समाधान की मांग की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त और अधिक सक्रिय की जाएगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। चौकी प्रभारी अनिल पांडेय ने व्यापारियों से अपील की कि वे सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और दुकानों के बाहर सड़क पर किसी तरह का अतिक्रमण न करें जिससे यातायात अवरूद्ध न हो सके। दुकान के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें।
बैठक में उद्योग ब्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक गुप्ता, सैदपुर अध्यक्ष शमशेर चौहान, ग्राम प्रधान अजय गुप्ता, ग्राम प्रधान मनोहर केशरी, चंदन सेठ,सत्य प्रकाश गुप्ता, मनीष केशरी, संजय गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल,दिवाकर पटेल,गोरख, रमेश केशरी सहित व्यापारी संघ के पदाधिकारी तथा तमाम व्यापारी और पुलिस कर्मी उपस्थित थे।











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107