लोहता (वाराणसी): कोटवां रामलीला समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी जागरण एवं भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम शाम 5 बजे से प्रारंभ होकर देर रात 12 बजे तक चला। कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और सभी ने श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण किया।
भक्तिमय वातावरण में प्रसिद्ध गायक अमलेश शुक्ला एवं उनकी टीम ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में “बम बम बोल रहा है काशी”, “श्रीराम जी की सेना चली” सहित दुर्गा माता एवं रामभक्ति से ओतप्रोत कई भजन प्रस्तुत किए गए, जिनसे श्रोतागण झूम उठे।
कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजू, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष अभिलाष सिंह मोनू एवं अन्य पदाधिकारियों ने रामलीला समिति के सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा, सर्किल सारनाथ साइबर एसीपी विद्युष सक्सेना, लोहता थाना प्रभारी निकिता सिंह, गंगापुर चौकी प्रभारी पवन कुमार, अकेलवा चौकी प्रभारी अमित यादव व कोटवां चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को भी अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण इस आयोजन में पूरा कोटवां गांव माँ दुर्गा के जयकारों से गूंज उठा।
रिपोर्ट – रामविलास यादव










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202