वाराणसी विगत वर्षों की भाँति उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह नेतृत्व में बी. आर. सी. केशरीपुर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या द्वारा कुल 146 कार्यरत शिक्षकों को सम्मान पत्र, मेडल, कलम एवं 05 सेवानिवृत शिक्षकों को अंग वस्त्रम, गीता, मेडल, कलम, पुष्पहार इत्यादि प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में पूनम मौर्या ने कहा कि ‘शिक्षक का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षक बच्चों के भविष्य के रक्षक है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है जो के संगोष्ठी का विषय भी है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अपने शिक्षकों व सरकार के सहयोग से शिक्षा स्तरोन्नयन की दिशा में सतत प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में वाराणसी खण्ड स्नातक एम.एल.सी. आशुतोष सिन्हा का भी आगमन हुआ उन्होने बेसिक शिक्षकों के कार्यो की प्रशंशा की। आयोजन समिति के पदाधिकारीगण अनूप सिंह, दरोगा सिंह, राजेश सिंह, विजयलाल गुप्ता, ललित सिंह, शैलेन्द्र सहाय, राजेन्द्र राय, श्रीपादबल्लभ वक्षी, संतोष शर्मा, राजकुमार, रीना सिंह, उषा सिंह, चन्द्रावती शर्मा, पुष्पा देवी, डॉ० सिद्धनाथ पाण्डेय सहित चोलापुर अध्यक्ष दुर्गा सिंह,
अनिल यादव, शाश्वत सिंह, रत्नेश पाण्डेय, प्रियव्रत सिंह, संदीप गौतम, विपुल उपाध्यक्ष, वाकर जहीर, किरन यादव, अंजूलता सिंह, मंजू तिवारी, क्षमता सिंह, वर्षा सिंह, रेखा बत्रा, नम्रता वर्मा, अंकिता द्विवेदी, पूजा सिंह, शशिबाला, डॉ उषा सिंह, कुसुमकला सिंह, कुमुद, अनीता मिश्रा, सपना तिवारी, प्रमिला, प्रभा, रीताराय, वन्दना, रीना, ममता, नेहायादव, अर्चना ओझा, माधुरी, श्वेता, नीतू सोनकर, अमृता सिंह, नैन्सी मेरी, गरिमा सिंह, मंजू, रेखा, अर्चना आदि ने अपने विचार व्यक्त किये गये।










Users Today : 3
Users This Year : 11501
Total Users : 11502
Views Today : 3
Total views : 24421