वाराणसी बनारस के ऐतिहासिक राजनारायण स्मारक पार्क, बेनियाबाग में इस बार दीपावली की रौनक कुछ खास होने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाराणसी में 09 से 18 अक्टूबर तक “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025, स्वदेशी मेला” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और विपणन का मंच देना है, साथ ही आम जनता को दीपावली पर्व पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अनूठा अवसर प्रदान करना है।
प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के अनुसार, इस दस दिवसीय मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, डूडा, खादी ग्रामोद्योग आयोग तथा एमएसएमई (भारत सरकार) से जुड़े कई संस्थान और योजनाओं के लाभार्थी भाग लेंगे।
मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हस्तनिर्मित वस्त्र, मृद्भांड, लकड़ी और पीतल के शिल्प, खादी उत्पाद, प्राकृतिक रंगों से बने परिधान, जैविक खाद्य पदार्थ, हर्बल उत्पाद, और गृह सज्जा की वस्तुएं आकर्षण का केंद्र होंगी। इसके अलावा, स्वयं सहायता समूहों और महिला उद्यमियों के स्टॉल भी बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा।
मेले का आयोजन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक किया जाएगा, जबकि हर शाम 6:30 से 8:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाकारों, नाट्य मंडलियों और युवा प्रतिभाओं को अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।उद्योग विभाग का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल स्थानीय उत्पादों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा, बल्कि वाराणसी के कारीगरों और उद्यमियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलेगी।दीपावली से पहले बेनियाबाग में सजने वाला यह स्वदेशी मेला शहरवासियों के लिए खरीदारी, संस्कृति और परंपरा का सुंदर संगम बनने जा रहा है।









Users Today : 106
Users This Year : 11398
Total Users : 11399
Views Today : 149
Total views : 24269