वाराणसी शहर में बढ़ते यातायात दबाव और अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने नई रणनीति अपनाई है। काशी जोन में 35 चौकी प्रभारियों को प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर जाम और अव्यवस्था को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस दौरान चौकी प्रभारी मुख्य मार्गों और चौराहों पर ट्रैफिक सुचारू रखने, अतिक्रमण हटाने तथा अवैध स्टैंडों के संचालन पर रोक लगाने का कार्य करेंगे। यह निर्णय त्योहारों और बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए लिया गया है ताकि पीक समय में नागरिकों को आवागमन में दिक्कत न हो।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि यदि किसी निर्धारित स्थल पर भविष्य में पुनः जाम या अतिक्रमण की स्थिति बनती है, तो संबंधित चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब जिम्मेदारी तय कर दी गई है, जहां समस्या होगी, वहां लापरवाही भी उसी स्तर पर मानी जाएगी।
डीसीपी ने यह भी कहा कि लोग सीयूजी नंबर पर सीधे चौकी प्रभारियों से संपर्क कर जाम या अतिक्रमण से संबंधित सूचना एवं सुझाव दे सकते हैं। पुलिस को उम्मीद है कि सड़कों पर चौकी प्रभारियों की मौजूदगी से यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में मदद मिलेगी।










Users Today : 45
Users This Year : 11337
Total Users : 11338
Views Today : 80
Total views : 24200