आज रात्रि में गाड़ी संख्या 12319 अप जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर समय 22/15 बजे आई व समय 22/40 बजे गंतव्य को प्रस्थान की।इसी क्रम में कोच के कुछ यात्रियों द्वारा आवाज देकर बताया गया कि एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आया है।इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के सहायक उप निरीक्षक शाहिद खान साथ स्टाफ द्वारा अटेंड करने पर उक्त गाड़ी के कोच संख्या B 3 से प्रेशर निकल रहा था और यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी।
जिनके द्वारा बताया गया कि एक यात्री को हार्ट अटैक आया है।आरपीएफ डीडीयू की टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत कांसूचित किया गया। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अविलंब रेलवे डॉक्टर जो दूसरे मरीज को देखने स्टेशन आए हुए थे उनको सूचित कर उनको तुरंत मौके पर लाकर पीड़ित यात्री को अटेंड कराया गया।पीड़ित यात्री जयंत कुमार दास,उम्र लगभग 67 वर्ष,निवासी 6/1, के एम घोष रोड कोलकाता को मंडल रेल अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक साथ स्टाफ द्वारा पीड़ित यात्री को चेक कर अस्पताल में भर्ती करवाने बाबत बताया गया।
जिसके बाद उक्त पीड़ित यात्री को ट्रेन से उतारकर मंडल रेल अस्पताल एम्बुलेंस क माध्यम से आरपीएफ द्वारा ले जाकर आईसीयू में एडमिट किया गया एवं आरपीएफ टीम द्वारा उक्त यात्री के बेटे साकेत दास,को सूचना दी गई है।











Users Today : 33
Users This Year : 11325
Total Users : 11326
Views Today : 44
Total views : 24164