35 गोवंश, 6 पिकअप वाहन व नगद बरामद
रोहनिया पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के समीप से ऑपरेशन चक्रव्यूह के 35 गोवंश 6 पिकअप वाहन व नगद बरामद बरामद किए गए तहत 11 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में कुल 35 गोवंश (18 गाय व 17 बछिया) और 6 पिकअप वाहन गिरफ्तार अभियुक्तों में गुलशन निषाद, रोशन कुमार, दीपू धुरिया, संजीत कुमार यादव, मनोज कुमार निषाद, इशू कुमार, अभिषेक कुमार, उपेंद्र यादव, दीपक कुमार, सुरेश यादव और निखिल धुरिया शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मु.अ.सं.-291/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस में अभियोग दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियुक्त अभिषेक कुमार का पूर्व में भी मु.अ.सं. 393/2023 धारा 323/504/506 आईपीसी में आपराधिक इतिहास दर्ज है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।










Users Today : 45
Users This Year : 11337
Total Users : 11338
Views Today : 80
Total views : 24200