मुख्यमंत्री के आगमन और रूट डायवर्जन के कारण प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थिति इतनी विकट हो गई कि गिलट बाज़ार से कचहरी के बीच कई किलोमीटर तक गाड़ियाँ रेंगती रहीं।
दुखद बात यह रही कि इसी जाम में एक एम्बुलेंस भी बुरी तरह फँसी रही, जिससे मरीज़ को समय पर अस्पताल पहुँचाने में काफी मुश्किल हुई।
प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम ही इस महाजाम की मुख्य वजह बने।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118