चंन्दौली सकलडीहा पीजी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के लगातार छात्र-छात्राएं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टॉप 10 सूची में अपना स्थान बना रहे हैं इस साल के जारी मेधावी सूची में राजनीतिक विभाग की दो मेधावी छात्राएं अंशु यादव तथा तनु पांडे में क्रमशः टॉप 10 में तीसरे तथा चौथे नंबर पर स्थान प्राप्त किया l
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में दिनांक 8.10.2025 को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद त्यागी द्वारा गोल मेडल और उपाधि देकर इन छात्राओं को सम्मानित किया जाएगाl महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है तथा महाविद्यालय के शिक्षकों को भी उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई दिया है
राजनीति शास्त्र लगातार तीसरे वर्ष भी टॉप टेन सूची में जगह बनाने में कामयाब रहा इससे पहले पूजा गुप्ता तथा स्नेहा सिंह ने विश्वविद्यालय के मेधा सूची में शामिल रहे हैं विभाग के ही से अंशु यादव,शंभू यादव , आशीष मौर्य तथा मोहम्मद असलम ने यूजीसी नेट की परीक्षा भी प्राप्त परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है विभाग प्रभारी प्रोफेसर समीम राइन ने इस सभी उपलब्धियां के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षक और छात्राओं को बधाई और साधुवाद दिया है तथा यह विश्वास दिलाया है कि यह कम आगे भी चलता रहेगा











Users Today : 97
Users This Year : 11281
Total Users : 11282
Views Today : 133
Total views : 24106