वाराणसी
गांधी जयंती के अवसर पर जनपद वाराणसी जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों सहित अधिकारियों से अपने शैक्षिक परिसर सहित अपने कार्यालयों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छाग्रह किया। इसका आरम्भ स्वयं जिला विद्यालय निरीक्षक ने क्वींस कॉलेज के परिसर में अपने हाथों से सफाई कार्य के साथ किया।
इस दौरान क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राणा बृजेश सिंह सिसोदिया, जिला समन्वयक अनुराग दुबे, उपप्रधानाचार्य बृजेश सिंह, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने क्वींस कॉलेज के परिसर में सिंदूर का वृक्षारोपण भी किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने महात्मा गांधी जी को आदरपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वच्छता ईश्वरत्व के नजदीक है और महात्मा गांधी के इस जीवन दर्शन को अपने व्यावहारिक जीवन में आत्मसात करके माननीय प्रधानमंत्री की के संसदीय क्षेत्र में माध्यमिक विद्यालय में एक स्वच्छ और समावेशी माहौल तैयार करना है, जिससे हमारे छात्रों को एक बेहतर शैक्षिक माहौल मिले। हमारे छात्र हमारे धरोहर हैं, सशक्त छात्र ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करेंगे, विकसित भारत की संकल्पना इनसे ही पूर्ण होनी है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार की धनराशि पर्यटन मंत्रालय से प्राप्त होते ही सुपुर्द कर दी जाएगी।
रिपोर्ट – रिम्मी कौर












Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 4
Total views : 24124