वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे ने एक और कदम बढ़ाया है। स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट के पास जल्द ही आरक्षण काउंटर और सामान्य टिकट काउंटर खोले जाएंगे। इस पहल से खासतौर पर कैंटोनमेंट और वरूणापार इलाके से आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
अभी तक इन इलाकों से आने वाले लोगों को टिकट या आरक्षण कराने के लिए मुख्य द्वार की ओर जाना पड़ता था, जिससे समय और श्रम दोनों खर्च होते थे। नए काउंटर खुलने के बाद यात्रियों को उसी तरह की सुविधाएं मिलेंगी जैसी स्टेशन के पहले द्वार पर उपलब्ध हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कैंट स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। प्लेटफॉर्म संख्या 8-9 के बाद कैंटोनमेंट साइड की सीढ़ियों से नीचे उतरने के बाद जो खाली जगह है, वहीं पर सेकेंड एंट्री गेट तैयार किया जा रहा है। इसी के पास आरक्षण और टिकट काउंटर के साथ वेटिंग हॉल और अन्य यात्री सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
उत्तर रेलवे के एडीआरएम बी.के. यादव ने बताया कि स्टेशन के आधुनिकीकरण के तहत यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेकेंड एंट्री गेट पर आरक्षण काउंटर और वेटिंग हॉल शुरू होने के बाद स्टेशन पर भीड़ का दबाव भी कम होगा और यात्रियों की यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी।
रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118