राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ की एक प्रान्तीय बैठक दारुल शफा, विधायक निवास, लखनऊ में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता एवं प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री डॉ अशोक कुमार अवाक ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सत्यम शिवम सुन्दरम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक में राजकीय शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर गम्भीरतापूर्वक गहन विचार -विमर्श किया गया एवं सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें मई 2025 में नियुक्त 449 सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं 49 प्रवताओं का वेतन भुगतान शपथ-पत्र के आधार पर करने, खण्ड शिक्षा अधिकारियों का समूह का उच्चतर संवर्ग समूह ख में पदोन्नति में बढ़ा हुआ 34% कोटा निरस्त करने, ऑनलाइन स्थानान्तरण प्राप्त कर चुके शिक्षक /शिक्षिकाओं को तत्काल कार्य मुक्त करने की माॅंग की गई।

इसके साथ ही आकांक्षी जनपदों के जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं का स्थानान्तरण सम्बन्धित प्रकरण निदेशालय स्तर पर विचाराधीन है, उन्हें स्थानान्तरण प्रदान करने,एलटी एवं प्रवक्ता संवर्ग की दीर्घकाल से अवरुद्ध पदोन्नति प्रक्रिया को प्रारम्भ करने, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ (लल्लन पांडेय गुट) से सम्बद्धधता की स्वीकृति , राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की ऑफलाइन स्थानान्तरण की प्रक्रिया को प्रारम्भ करने, अम्बरीश मिश्र को जनपद श्रावस्ती का अध्यक्ष मनोनीत करना आदि प्रस्ताव सम्मिलित रहे। इन प्रस्तावों के आधार पर ज्ञापन तैयार कर उमेश द्विवेदी , सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश/ शिक्षक विधायक, लखनऊ एवं सदस्य- लोक लेखा समिति, वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति एवं संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति, विधानसभा उत्तर प्रदेश को सौंपा गया। माननीय विधायक ने राजकीय शिक्षक संघ की सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अपने स्तर से इस पर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।









Users Today : 154
Users This Year : 11446
Total Users : 11447
Views Today : 205
Total views : 24325